2023 में Telegram account delete kaise kare? – नमस्कार दोस्तो हमारे आज के नए लेख में स्वागत है आज हम टेलीग्राम पर अपने मोबाइल से बने अकाउंट को डिलीट करना जानेंगे।
जैसा कि आप सभी जानते है टेलीग्राम भी वॉट्सएप की तरह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है लेकिन टेलीग्राम में हमें वॉट्सएप या अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।
जैसे एक ग्रुप बनाकर लाखो लोगो को ग्रुप में जोड़ सकते है, या अपना खुद का टेलीग्राम पर एक पेज बना सकते है कम्यूनिटी बिल्ड कर पाएंगे लाखो लोगो के साथ और भी कई अन्य फीचर्स मिलते है।
लेकिन बहुत बार हमें अपने एग्जाम के कारण या किसी अन्य कारण से सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक लेने की जरूरत पड़ती है ब्रेक लेने का मतलब आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कुछ समय के लिए ही बंद करते है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
जिसमे आप दुबारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट को रिकवर कर सकते सकते है और होता है सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना।
जब आप कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करते है तो उसे वापस रिकवर नहीं किया जा सकता, टेलीग्राम के साथ भी ऐसा ही है।
इसलिए पहले यह निश्चित कर ले कि आपको Telegram Permanently Delete करना है या कुछ समय के लिए Deactivate करना है आज हम यह दोनों प्रोसेस और Telegram account delete kaise kare? जानेंगे।
विषय - सूचि
2023 में Telegram account delete kaise kare?
टेलीग्राम मैसेंजर ऐप गूगल प्ले स्टोर में कई सालो पहले से ही मौजूद है लेकिन इतना पॉपुलर नहीं हुआ था जितना व्हाट्सएप की पॉपुलैरिटी है लेकिन आज के समय में लोगो द्वारा टेलीग्राम को भी खूब पसंद किया जा रहा है टेलीग्राम हमें अपने प्लेफॉर्म पर काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देता है जो की व्हाट्सएप में अभी नहीं है।
जैसा की आप सभी जानते है आज कल पढाई भी ऑनलाइन हो गयी है और टीचर को एक ग्रुप बना कर स्टूडेंट को पढ़ना हो तो टेलीग्राम में 1000 स्टूडेंट्स को ऐड कर सकता है और बड़े साइज के स्टडी मटेरियल भी भेज सकते है।
इस ऐप की सबसे खाश बात मुझे यह लगती है की टेलीग्राम में आपको किसी से चैट करने या बात करने के लिए उसके मोबाइल नंबर की जरुरत नहीं होती लेकिन व्हाट्सएप में किसी से चैट मैसेज भेजने के लिए उसके नंबर की जरुरत होती है।
यह तो है टेलीग्राम के कुछ फीचर्स लेकिन आज के इस लेख में हम जानेंगे Telegram account permanently delete kaise kare? वैसे तो आप टेलीग्राम अकाउंट को एंड्राइड मोबाइल फ़ोन, iPhone, टेबलेट, iPad, PC ऐप से डायरेक्ट या तुरंत डिलीट तो नहीं कर सकते।
इनमे आपको टेलीग्राम अकाउंट कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करने का मौका मिलता है और उस निश्चित समय के दौरान दुबारा टेलीग्राम लॉगिन नहीं करते है तब आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
लेकिन अगर आप अपना Telegram Account डीएक्टिवेट ना करके डायरेक्ट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा आज हम इन सभी डिवाइस में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना जानेंगे।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले रखे इन बातो का ध्यान
जब आप Telegram Account डिलीट करते है तो आपके सभी चैट, मीडिया फाइल भी डिलीट हो जाते है लेकिन क्या आपको पता है टेलीग्राम ऐप में चैट या मीडिया फाइल बैकअप लेने का कोई भी फीचर नहीं मिलता है इसलिए आप मैन्युअली टेलीग्राम के जरुरी फोटो, वीडियो, फाइल, डॉक्यूमेंट को फ़ोन स्टोरेज में कॉपी करके बैकअप बना ले।
अगर आप हमेशा के लिए टेलीग्राम डिलीट करते है तो जिस निश्चित समय का आपने चुनाव किया है उस समय के भीतर दुबारा टेलीग्राम ना खोले, अगर आप टेलीग्राम में डिलीट रिक्वेस्ट के बाद भी अपना नंबर लॉगिन करते है तो आपका Telegram Delete Request ख़ारिज हो जाएगी और दुबारा से टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए अप्लाई करना होगा।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए आवश्यक
- आप जिस भी टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है वह अकॉउंट मोबाइल फ़ोन में एक्टिव होना चाहिए।
- टेलीग्राम डिलीट करने के प्रोसेस में आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होना जरुरी है।
- जब आप टेलीग्राम परमानेंट डिलीट करते है तो आपके टेलीग्राम ऐप पर एक Confirmation Code आता है ना की आपके मोबाइल नंबर पर। और इस Confirmation Code को आपको टेलीग्राम डिलीट करने के प्रोसेस में दर्ज करना होगा।
- टेलीग्राम डिलीट करने से पहले एक बार सुनिश्चित कर ले आपको टेलीग्राम हमेशा के लिए डिलीट करना है या कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट करना है।
- टेलीग्राम डिएक्टिवेट करने के लिए मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल कर सकते है और हमेशा के लिए तुरंत ही टेलीग्राम डिलीट करने के लिए कोई भी ब्राउज़र इस्तेमाल करना होगा।
एंड्रॉयड मोबाइल से Telegram Permanently Delete कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले अपने टेलीग्राम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें।
स्टेप 2. अब टेलीग्राम ऐप खोले ऊपर बाय तरफ तीन लाइन का आइकन दिखेगा क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां Privacy and security का ऑप्शन देखने को मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 5. नीचे स्क्रॉल करें Delete my account सेक्शन में If away for का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करे।
स्टेप 6. Self-Destruct if inactive for का पॉप उप आ जाएगा जहां आपको समय चुनने का मौका मिलता है जैसे:-

1 Month, 3 Month, 6 Month और 1 Year का इनमे से आप किसी भी एक समय को चुन सकते है अगर आप 1 महीने के लिए अपना टेलीग्राम अकाउंट Deactivate करेंगे तो 1 Month को चुने अगर 6 Month के लिए Deactivate करना चाहते है तो 6 Month के ऑप्शन को चुने।
यानि अगर आप 1 Month का समय सीमा चुनते है और दुबारा 1 महीने तक टेलीग्राम लॉगिन नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट 1 महीने बाद अपने आप परमानेंट डिलीट हो जायेगा उसी तरह 1 Year का समय सीमा चुनेंगे तो 1 साल बाद टेलीग्राम डिलीट होगा बशर्ते आपको इस बिच टेलीग्राम लॉगिन नहीं करना है।
टेलीग्राम के ऐप से अपना अकाउंट डिलीट करने का सिर्फ यही एक तरीका है अगर आप तुरंत टेलीग्राम डिलीट करना चाहते है तो ब्राउज़र से आपको अपना अकाउंट डिलीट करना होगा जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
फ़िलहाल यह स्टेप्स दुहराने के बाद आप अपना टेलीग्राम एप्लीकेशन मोबाइल से हटा सकते है ताकि दुबारा उस समय सिमा के भीतर आप टेलीग्राम में ऑनलाइन ना आये और सफलतापूर्वक समय सिमा के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
iPhone या iPad में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करें
स्टेप 1. अपने टेलीग्राम एप्लीकेशन को ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्शन में अपडेट करें और ऐप खोले।
स्टेप 2. यहाँ Settings का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 3. निचे दिए Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करने पर Automatically delete my account का सेक्शन देखने को मिलेगा।
स्टेप 4. और निचे If Always For पर क्लिक करें iOS में भी समय सिमा चुनने का मौका मिल जाता है साथ ही आपको अलग से Delete Account Now का भी ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें।

स्टेप 5. फिर से एक नया पॉप उप मेनू खुलेगा निचे स्क्रॉल करें Delete My Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा क्लिक करें।
स्टेप 6. अब और दो ऑप्शन आएगा Come Back Later और Continue का टेलीग्राम हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Continue करें अब फिर से Continue करें।

स्टेप 7. अब आपसे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा यहाँ वह टेलीग्राम अकाउंट का नंबर दर्ज करें जिसे डिलीट करना चाहते है और Continue करें।
स्टेप 8. Proceed to Delete Your Account? का पॉप-अप आएगा जिसमे आपको फिर से Delete My Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा अगर आपका अकाउंट किसी और के मोबाइल में भी लॉगिन होगा तो वह से भी डिलीट हो जायेगा और पुराना डाटा, चैट एक्सेस नहीं कर पाएंगे अगर दुबारा भी उसी नंबर से टेलीग्राम लॉगिन करते है तो।
लैपटॉप, कंप्यूटर में Telegram ka account delete kare
टेलीग्राम एक ऐसा मैसेज प्लेटफार्म है जो लगभग हर डिवाइस के लिए उपलध है कंप्यूटर, PC के लिए भी टेलीग्राम ला अलग से एप्लीकेशन आता है जिसे आप टेलीग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और यहाँ भी आपको PC से डायरेक्ट टेलीग्राम डिलीट करने का फीचर नहीं मिलता।
PC में भी टेलीग्राम के इंटरफ़ेस एंड्राइड फ़ोन के ऐप से बिलकुल एक जैसे है यानि यहाँ भी आपको वही स्टेप्स दोहराने होंगे जो हमने एंड्राइड मोबाइल वाले में स्टेप बताये है।
हमेशा के लिए तुरंत ही ब्राउज़र से टेलीग्राम डिलीट करे
स्टेप 1. सबसे पहले फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र में इस लिंक को खोले https://my.telegram.org/auth?to=deactivate
स्टेप 2. Delete Account or Manage Apps का पेज खुल जायेगा यहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा ध्यान रहे वह नंबर दर्ज करें जिस नंबर से आपका टेलीग्राम अकाउंट है और जिसे Permanent Delete करना चाहते है।
और यह भी ध्यान दे की मोबाइल नंबर Country Code के साथ दर्ज करें जैसे आप भारत में रहते है तो +91 और आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। (+9178725697**)
स्टेप 3. नंबर दर्ज करने के बाद Next करें आपके टेलीग्राम एप्लीकेशन पर ही एक Confirmation code आएगा उस Confirmation code को कॉपी करें।

स्टेप 4. कॉपी करने के बाद Confirmation code वाले बॉक्स में कोड को पेस्ट करेँ या वह Confirmation code दर्ज करके Sign in करें।
स्टेप 5. Delete Your Account? का नया पेज खुलेगा और Why are you leaving? के बॉक्स में कुछ लिखना होगा जैसे आप टेलीग्राम क्यों छोड़ना चाहते है कुछ भी लिख कर Delete My Account पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब एक पॉप-अप आएगा जिसमे कहा जायेगा क्या आप अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो Yes पर क्लिक करें अगर नहीं तो Nope पर क्लिक करें, यहाँ आपको Yes पर क्लिक करना होगा।
इस तरह आप ब्राउज़र के मदद से अपने टेलीग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए तुरंत ही डिलीट कर सकते है जबकि एंड्राइड स्मार्टफोन या PC में हमें एक समय सिमा चुनना होता है उसके बाद ही टेलीग्राम डिलीट होता है।
Telegram अकाउंट Delete करने पर क्या होगा
- अगर आपका टेलीग्राम पर कोई चैनल या ग्रुप है तो आपके टेलीग्राम डिलीट करने पर भी वह ग्रुप और चैनल एक्टिव रहेंगे और ग्रुप में जुड़े मेंबर्स आपस में बात कर सकते है बस वहाँ आप उस ग्रुप में मौजूद नहीं रहेंगे।
- एक बार आप अपना टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर देते है तो सभी Contacts के चैट मैसेज और मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो भी डिलीट हो जायेगा और दुबारा टेलीग्राम अकाउंट बनाने पर भी वह फाइल वापस नहीं आएंगे।
- और अगर आप दुबारा नया टेलीग्राम अकाउंट बनाते है तो वह एक फ्रेश अकाउंट होगा और आपके सभी कांटेक्ट को नोटिफाई कर दिया जायेगा की आपने टेलीग्राम फिर से ज्वाइन कर लिया है।
- अकाउंट डिलीट होने के बाद जिन्हे आप पहले टेलीग्राम में मैसेज भेज चुके वह मैसेज उनके पास अभी भी सुरक्छित होगा।
- सामने वाले टेलीग्राम यूजर को आपके नाम के जगह Deleted Account दिखाई देगा और आपका प्रोफाइल पिक्चर भी दिखना बंद हो जायेगा।
टेलीग्राम के फीचर्स और फायदे
- टेलीग्राम में आप अपना कम्युनिटी बना सकते है लाखो लोगो का ग्रुप बना कर।
- खुद का चैनल भी बनाया जा सकता और लाखो मेंबर को जोड़ सकते है।
- टेलीग्राम एंड्राइड, iOS, Pc सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
- टेलीग्राम में किसी से चैट करने के लिए उसका मोबाइल नंबर जानना जरुरी नहीं होता।
- लम्बे लम्बे साइज के फाइल, वीडियो या मूवीज भेज सकते है जबकि व्हाट्सएप में इतनी लिमिट नहीं है।
- Telegram में आप वोटिंग Poll बना सकते है।
- यहाँ आपको टेलीग्राम में बहुत से ऐसे बोट्स मिल जाते है जैसे किसी वीडियो को ऑडियो में बदलना हो या यूट्यूब वीडियो, रील वीडियो डाउनलोड करना सिर्फ आप बोट्स को लिंक भेज कर सकते है।
- टेलीग्राम में खुद का एक यूजर नेम भी बना पाएंगे जिसके जरिये आपको किसी से चैटिंग करने के लिए नंबर के जगह सिर्फ यूजर नेम शेयर करने की जरुरत पड़ेगी।
- इस ऐप में आपको Secret Chat करने का भी फीचर मिलता है।
- टेलीग्राम में ही टेलीग्राम प्रीमियम का फीचर देखने को मिलता है लेकिन इसके लिए आपको 179 रूपये हर महीने देने होंगे इसमें आप 4GB तक के फाइल भेज सकते है, फ़ास्ट डाउनलोड मिलेगा, 1000 तक चैनल्स बना सकते है और भी कई शानदार फीचर उपलब्ध है।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के कारण
- जैसा की हमने आपको बताया की बहुत से लोग खुद को सोशल मीडिया में नहीं दिखाना चाहते या एग्जाम पास आने वाला है इस कारण से कुछ यूजर टेलीग्राम डिलीट करते है।
- आय दिन खबर आती रहती है फलाना ऐप से यूज़र्स के डाटा लीक हो गए है सिक्योरिटी के डर से भी टेलीग्राम अकाउंट डिलीट होते है।
- या कुछ लोगो को टेलीग्राम के इंटरफ़ेस पसंद नहीं आते या कुछ ज्यादा ही फीचर्स मिल जाते है इस कारण से भी कई लोग को टेलीग्राम इस्तेमाल करने में कन्फूशन होता रहता है और दूसरे ऐप में शिफ्ट हो जाते है।
इन्हे भी पढ़े
- व्हाट्सएप का बैकअप डिलीट कैसे करें?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाया जाता है?
- माय जिओ ऐप से कॉल हिस्ट्री डिलीट करें?
- डिलीट फोटो वापस लाने के तरीके जाने।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – टेलीग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से तुरंत कैसे डिलीट करें?
उत्तर – स्थायी रूप से तुरंत टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए आप ब्राउज़र वाले तरीके का इस्तेमाल करे।
प्रश्न – टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है?
उत्तर – टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने पर आपके सभी मैसेज, मीडिया, फोटो डिलीट हो जायेंगे लेकिन सामने वाला अभी भी आपके मैसेज, मीडिया को एक्सेस कर सकता है।
प्रश्न – टेलीग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
उत्तर – अगर आप टेलीग्राम के ऐप से अकाउंट डिलीट करते है तो 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 साल का समय लग सकता है निर्भर करता है आपने कितने समय सिमा का चुनाव किया है बस आपको इस बिच टेलीग्राम में ऑनलाइन नहीं आना है।
प्रश्न – टेलीग्राम पर कितने डाटा भेज सकते हैं?
उत्तर – टेलीग्राम पर 2GB तक के फाइल भेज सकते है और आप टेलीग्राम प्रीमियम के यूजर है तो 4GB तक के फाइल भेज पाएंगे।
प्रश्न – क्या टेलीग्राम का बैकअप लिया जा सकता है?
उत्तर – टेलीग्राम का बैकअप लेने के लिए टेलीग्राम हमें कोई भी ऑफिसियल फीचर नहीं देता है।
प्रश्न – टेलीग्राम से क्या फायदा होता है?
उत्तर – टेलीग्राम में हमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स मिल जाते है जैसे बिना मोबाइल नंबर साझा किये बात कर सकते है लाखो लोगो को ग्रुप और चैनल में जोड़ सकते है।
प्रश्न – टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे कर सकते है/
उत्तर – टेलीग्राम अकाउंट मोबाइल से PC और ब्राउज़र से तुरंत कर सकते है।
प्रश्न – टेलीग्राम अकाउंट डिलीट होने पर रिकवर किया जा सकता है?
उत्तर – एक बार जब आप टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर देते है तो आपको अकाउंट रिकवर करने का कोई भी मौका नहीं मिलता हालांकि अगर आप टेलीग्राम सिर्फ कुछ दिनों के लिए डिएक्टिवेट करते है तो उस अकाउंट को रिकवर किया जा सकता है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप जान गए होंगे 2023 में Telegram account delete kaise kare? अगर आपको अभी भी अपने किसी भी डिवाइस में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने में दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आपके लिए हेल्प फूल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें। इसी तरह की जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और तकनीकी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।