kisi ki instagram id band kaise kare? | Instagram id ban kaise kare? नमस्कार दोस्तों हमारे आज के नए लेख में आपका स्वागत है जैसा कि आपको मालूम होगा खुद का यानी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना थोड़ा आसान है।
लेकिन जब बात आती है दूसरे की इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करने की तो यह प्रोसेस थोड़ा नही बहुत ही मुस्किल होता है और यह सभी प्रोसेस करने के बाद भी 100 प्रतिशत यह नहीं कहा जा सकता की सामने वाले का इंस्टा अकाउंट डिलीट होगा।
हालाकि अगर कोई गलत कंटेंट पोस्ट करता है, गलत एक्टिविटी करता है या कोई फेक अकाउंट बनाता है तब आप चाहे तो सामने वाले के इंस्टाग्राम अकाउंट या किसी स्पेफिसिक कंटेंट को रिपोर्ट करके डिलीट करवा सकते है तो चलिए जानते है दूसरे का instagram id ban kaise kare?
Table of Contents
kisi ki instagram id band kaise kare?
किसी का भी इंस्टाग्राम आईडी बंद करने के कई कारण होते है जैसे उसने आपका फेक अकाउंट बनाया हो या आपके फोटो पोस्ट पर गलत कमेंट करता है गंदी गंदी अपसब्दो का इस्तेमाल करता और गलत मैसेज भेजता है इस स्थिति में कोई भी यूजर चाहेगा कि सामने वाला का इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दे या बंद कर दे।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
अगर आपको भी इस तरह से कोई परेशान करता है तो हालाकि आप उसे ब्लॉक कर सकते है ऐसा करने पर सामने वाला दुबारा कभी आपके पोस्ट पर कमेंट या मैसेज नही कर पायेगा लेकिन अभी भी उस इंस्टाग्राम यूजर का अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नही होगा यानी आपके अलावा किसी अन्य के इंस्टाग्राम अकाउंट को परेशान कर सकता है।
आगे हम इस लेख में किसी को इंस्टाग्राम में ब्लॉक करना और किसी का भी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करना बताएंगे, मैं आपको बता दू किसी का इंस्टाग्राम आईडी आप दो तरीकों से डिलीट कर सकते है पहले तरीके में आप किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर पाएंगे और दूसरे तरीके में सामने वाले का इंस्टा आईडी, पासवर्ड मालूम होना चाहिए या 2 मिनट के लिए सामने वाले का मोबाइल लेकर भी अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।
दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कैसे करें
अगर कोई यूजर इंस्टाग्राम पर आपसे कोई बदतमीज़ी करता है तो इंस्टाग्राम ने हमें ब्लॉक का फीचर दिया हुआ है जिसके हेल्प से आप कभी भी किसी भी यूजर को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर सकते है उसके बाद सामने वाला आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ना ही देख पायेगा ना किसी पोस्ट पर कमेंट कर सकता है ना ही डायरेक्ट मैसेज कर पायेगा और आप चाहते तो उस यूजर को कभी भी अनब्लॉक भी कर सकते है।
Kisi dusre ki instagram id band यानि ब्लॉक करने के लिए पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना होगा अब उस यूजर का इंस्टा अकाउंट सर्च करके प्रोफाइल खोले जिसे ब्लॉक करना चाहते है यहाँ ऊपर दाहिने तरह तीन बिंदु के आइकॉन पर क्लिक करें Block का ऑप्शन आ जायेगा क्लिक करें और दुबारा Block पर क्लिक करें सामने वाला यूजर अब ब्लॉक हो जायेगा।
Kisi dusre ki instagram id band kaise kare? (पहला तरीका)
किसी दूसरे की इंस्टाग्राम आईडी बंद करने के पहले तरीके में आपको पहले उस यूजर के इंस्टाग्राम आईडी को रिपोर्ट करना होगा, और आपके द्वारा किए गए रिपोर्ट को इंस्टाग्राम टीम द्वारा वेरिफाई किया जाएगा अगर इंस्टाग्राम टीम को भी वह यूजर गलत लगता है तब उसका आईडी इंस्टाग्राम टीम द्वारा बंद किया जा सकता है या डिटेल किया जा सकता है तो चलिए पहले जानते है इंस्टाग्राम पर किसी को रिपोर्ट कैसे करते है।
इंस्टाग्राम पर किसी को रिपोर्ट कैसे करे? (instagram id ban kaise kare)
स्टेप 1. सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोले और लॉगिन करे उसके बाद उस यूजर का यूजरनेम सर्च करके इसका प्रोफाइल खोले जिसे बंद करवाना चाहते।
स्टेप 2. अब ऊपर दिए तीन बिंदु के आइकन पर क्लिक करें यहां Report का ऑप्शन आ जायेगा आपको Report पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. और 2 ऑप्शन आ जायेंगे A specific post का और Something about this account का।
A specific post – मतलब इस ऑप्शन का इस्तेमाल तब करे जब कोई इंस्टाग्राम यूजर या पेज अपने फीड में कोई इल्लीगल या गन्दी पोस्ट अपलोड कर रहा है और आप सिर्फ उस पोस्ट को डिलीट करवाना चाहते है।
Something about this account – इस ऑप्शन को सलेक्ट करने पर आप उस पुरे इंस्टाग्राम अकाउंट को ही डिलीट कर सकते है इसलिए आपको इस ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
स्टेप 4. अब और भी 3 अन्य ऑप्शन आ जायेंगे जैसे They are pretending to be someone और They may be under the age 13 और Something else.
They are pretending to be someone – इस ऑप्शन का मतलब यह की अगर आपको लगता है किसी रियल बन्दे के नाम पर सामने वाले ने फेक अकाउंट बनाया है तब इस पर क्लिक करें इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही और भी ऑप्शन आ जायेंगे जैसे Me, Someone i follow, A celebrity or public figure और A business or organisation का।
1. Me – Me ऑप्शन पर तब क्लिक करें जब आपको लगे की सामने वाले इंस्टाग्राम यूजर ने आपके नाम का कोई फेक अकाउंट बनाया है Me पर क्लिक करने के बाद Next करदे।

2. Someone i follow – इस पर क्लिक करने पर आपको उस इंस्टाग्राम यूजर नाम को ढूंढ़ना होगा जो आपको लगता हो जिसके नाम से फेक अकाउंट बनाया गया है यूजर नाम सलेक्ट करके Submit request पर क्लिक करदे रिपोर्ट हो जायेगा।
3. A celebrity or public figure – इस ऑप्शन का इस्तेमाल तब करे जब आपको लगे की किसी सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर का फेक अकाउंट बनाया गया है इसमें आपको बस रियल इंस्टा अकाउंट सलेक्ट करके Submit request करना है।
4. A business or organisation – अगर किसी बिज़नेस या आर्गेनाईजेशन का फेक अकाउंट बना है तब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
They may be under the age 13 – इसके नाम से ही आप जान गए होंगे की इंस्टाग्राम कभी भी अपने प्लेटफार्म पर 13 साल से कम उम्र के बच्चो को अकाउंट बनाने नहीं देता अगर कोई ऐसा करता है तो उसे आप आसानी से रिपोर्ट कर सकते है और सामने वाले यूजर का इंस्टाग्राम टीम द्वारा Age वेरिफिकेशन किया जायेगा और Age 13 साल से कम होने पर उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा।
Something else – सबसे लास्ट में आपको Something else का ऑप्शन मिलता है इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही और भी कई ऑप्शन आ जाते है जैसे:-
- It’s spam
- I just don’t like it
- Suicide, self-injury or eating disorders
- Sale of illegal or regulated goods
- Nudity or sexual activity
- Hate speech or symbols
- Violence or dangerous organizations
- Bullying or harassment
- Intellectual property violation
- Scam or fraud
- False information

इनमे आपको जो भी लगे वह ऑप्शन सलेक्ट करके Next करदे वह इंस्टाग्राम अकाउंट रिपोर्ट हो जायेगा और आपका रिपोर्ट सही होने पर वह इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा, लेकिन मै आपको बता दू किसी इंस्टाग्राम आईडी में ज्यादा Report की संख्या होने पर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने के चांस भी ज्यादा होते है।
Kisi dusre ki instagram account delete kaise kare? (दूसरा तरीका)
इस दूसरे तरीके से दूसरे का इंस्टाग्राम आप तभी डिलीट कर सकते है जब सामने वाले का आपको पासवर्ड पता हो यानि इस तरीके से आप किसी अनजान व्यक्ति का इंस्टाग्राम डिलीट नहीं कर सकते, आप जिसका भी इंस्टाग्राम डिलीट करना चाहते है या तो वो आपका दोस्त होना चाहिए या कोई रिलेटिव या उसका मोबाइल आपके पास होना जरुरी है।
स्टेप 1. अपने किसी भी ब्राउज़र में इंस्टाग्राम सर्च करके इंस्टाग्राम लॉगिन पेज खोले या इंस्टा ऐप खोले सामने ही इंस्टा लॉगिन करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
स्टेप 2. यहाँ उस यूजर का इंस्टाग्राम यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें जिसका इंस्टा आईडी बैन/डिलीट करना चाहते है यदि आपको पासवर्ड मालूम नहीं है तो उसका मोबाइल भी ले सकते है और Forgotten Password करने पर एक ईमेल आएगा यहाँ से आप नया इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कर सकते है और इंस्टा लॉगिन कर सकते है।
स्टेप 3. इंस्टाग्राम लॉगिन हो जाने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करके तीन लाइन पर क्लिक करें Setting and privacy का ऑप्शन आ जायेगा क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपको यहाँ Account Center का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें, अन्य ऑप्शन आ जायेंगे लेकिन आपको Kisi ki instagram id band करने के लिए Personal Detaills पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5. अगले स्टेप में सबसे निचे दिए Account ownership and control ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब Deactivation or deletion पर क्लिक करके वह अकाउंट सलेक्ट करें जिसका इंस्टा अकाउंट डिलीट करना चाहते है।

स्टेप 7. 2 और ऑप्शन आ जायेंगे Deactivate account और Delete account इनमे kisi dusre ki instagram id band करने के लिए Delete account ऑप्शन को सलेक्ट करके Countinue करें।
स्टेप 8. कोई भी एक रीज़न सलेक्ट करके इंस्टाग्राम का वह पासवर्ड दर्ज करें जो आपने रिसेट किया था और Continue करें।
स्टेप 9. Confirm permanent account deletion का पेज खुल जायेगा यहाँ निचे दिए Delete Account पर क्लिक करें अब 30 दिनों बाद किसी भी दूसरे का इंस्टाग्राम आईडी डिलीट यानि बंद हो जायेगा।
लेकिन ध्यान रहे इन 30 दिनों के वह यूजर इंस्टाग्राम लॉगिन नहीं करना चाहिए जिसका इंस्टॉग्राम आईडी आप डिलीट कर रहे है अगर 30 दिनों के भीतर वह इंस्टाग्राम आईडी कही भी लॉगिन होता है तो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने का पूरा प्रोसेस ख़त्म हो जायेगा और इंस्टाग्राम आईडी बंद नहीं होगा।
इन्हे भी पढ़े
- बिना ओटीपी के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
- सालो पुराना इंस्टाग्राम लॉगिन कैसे कर?
- 2 साल पुराना फोटो वापस कैसे लाए?
- डिलीट टेक्स्ट मैसेज रिकवर कैसे करे?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे लगाए?
- गूगल का नाम किसने रखा जाने?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?
उत्तर – इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए Delete Account करना होगा और 30 दिनों तक इंस्टाग्राम लॉगिन नही करना है।
प्रश्न – एक ही क्लिक में किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें?
उत्तर – इंस्टाग्राम में ऐसा कोई भी फीचर नही है जिसके इस्तेमाल से एक ही क्लिक में किसी दूसरे का इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर सके।
प्रश्न – किसी दूसरे की इंस्टाग्राम आईडी बंद कैसे करें?
उत्तर – किसी दूसरे की इंस्टाग्राम आईडी बंद आप दो तरीकों से कर सकते है पहला रिपोर्ट करके और दूसरा पासवर्ड द्वारा।
प्रश्न – आप एक नकली इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डाउन करते हैं?
उत्तर – कोई नकली इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डाउन करने के लिए आपको रिपोर्ट करना होगा वो भी They are pretending to be someone वाले ऑप्शन में जाकर।
प्रश्न – इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करने के लिए कितनी रिपोर्ट चाहिए?
उत्तर – इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या बंद करने के लिए कम से कम 7 से 8 रिपोर्ट चाहिए होगा।
प्रश्न – इंस्टाग्राम में रिपोर्ट मारने से क्या होता है?
उत्तर – इंस्टाग्राम में ज्यादा संख्या में रिपोर्ट होने पर उस इंस्टा अकाउंट पर एक्शन लिया जाएगा और इंस्टा अकाउंट डिलीट भी किया जा सकता है।
प्रश्न – किसी की इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक कैसे करें?
उत्तर – किसी की इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक करने के लिए उस यूजर के इंस्टा प्रोफाइल में जाकर तीन बिंदु पर क्लिक करना होगा यहां Block का ऑप्शन मिल जायेगा।
प्रश्न – क्या आपके दो इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकते हैं?
उत्तर – जी हा आपके 2 अकाउंट हो सकते है।
प्रश्न – मैं इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट ब्लॉक कर सकता हूं?
उत्तर – इंस्टाग्राम पर आप किसी भी अकाउंट को ब्लॉक कर सकते है लेकिन एक लिमिटेशन के साथ जैसे 1 दिन में सिर्फ 2 से 3 अकाउंट ब्लॉक करना सेफ रहेगा।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूँ मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे की Kisi ki instagram id band kaise kare या Instagram id ban kaise kare? अगर आपको अभी भी किसी का इंस्टाग्राम डिलीट करने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालो का जवाब दिया जायेगा।
मेरा यह लेख आप सभी के लिए हेल्प फूल रहा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें। इसी तरह की तकनीकी जानकारी, ऐप रिव्यु, ऐप ट्रिक्स, मोबाइल टिप्स ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करें और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो करें आपका धन्यवाद।