Threads App क्या है Threads account kaise banaye? नमस्कार दोस्तों हमारे आज के एक और नए लेख में आप सभी का स्वागत है आज हम इस लेख में जानेंगे तेजी से पॉपुलर हो रहे इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप क्या है और Threads app par account kaise banaye? और भी कई जानकारी Threads ऐप के बारे में जानेंगे।
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपने पिछले कुछ दिनों से एक नए एप्लीकेशन का नाम जरूर सुना होगा अपने दोस्तों से या कही न्यूज़ में, लेकिन आपको अभी भी नहीं पता चला है की ये Threads App क्या है और कैसे काम करता है तो यह लेख अंत तक पढ़े।
Table of Contents
जैसा की आप सभी जानते है आज कल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल जरूर करता है चाहे बिज़नेस के लिए, एंटरटेनमेंट या टाइम पास के लिए । यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और भी अन्य सोशल प्लेटफार्म है जो लगभग फीचर्स के मामले में थोड़े अलग अलग है।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- | Join Telegram |
जिसके कारण अलग अलग टाइप के लोगो द्वारा अलग अलग सोशल ऐप्स इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन सभी सोशल ऐप्स में यूजर्स की बात करे या ट्रैफिक की तो Meta कंपनी के पास सबसे ज्यादा सोशल यूजर्स या ट्रैफिक है यह व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिकाना हक़ वाली कंपनी है जिसे हम इन सबकी पैरेंट कंपनी भी कह सकते है।
जबसे Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग सोशल प्लेटफार्म Twitter को ख़रीदा है तब से Twitter में बहुत से बदलाव देखने को नज़र आ रहे है और ट्विटर के कुछ फीचर्स पेड (Paid) होते जा रहे है जिससे यूजर्स काफी परेशान हो गए है Meta कंपनी ने यूजर्स की इस परेशानी को देखते हुए ट्विटर का राइवल ऐप Threads लांच कर दिया है।
हलाकि यह ऐप भी लगभग Twitter जैसा की लेकिन कुछ मामलो में ट्विटर से काफी अलग भी है आज हम इस लेख में इंस्टाग्राम के Threads ऐप के सभी फीचर्स के बारे में जानेंगे, Threads app download kaise kare करें और Threads app kaise use kare सभी जानकारी डिटेल में जानेंगे।
Threads App क्या है Threads account kaise banaye?
Threads App क्या है, Threads App भी ट्विटर की तरह एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग सोशल प्लेटफार्म है जिस तरह हम ट्विटर में टेक्स्ट यानि शब्दों वाक्यों में अपने विचार व्यक्त करते है उसी तरह हम Meta द्वारा लांच किये गए Threads ऐप में भी अपने विचार या अपनी राय शब्दों वाक्यों में पोस्ट कर सकते है।
यहाँ आप लोगो के बिच कम्युनिटी स्थापित कर सकते है किसी भी थ्रेड्स यूजर को मेंशन करते हुए टेक्स्ट बेस्ड अपनी फीलिंग, राय शेयर कर पाएंगे, हलाकि इस ऐप को लांच करने का एक मकसद यह भी रहा है की जो लोग भी Twitter यूजर्स है उन्हें अपनी और आकर्षित करके अपना यूजर बेस बढ़ाना।
क्योंकि बहुत से लोगो को अब ट्विटर इस्तेमाल करने में उतना मज़ा नहीं आ रहा है इस कारण बहुत से यूजर्स ने थ्रेड्स ऐप में अकाउंट बना लिया है यह थ्रेड्स ऐप के डाउनलोड को देखकर ही लगता है क्योंकि Threads ऐप ने डाउनलोड के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
ऐप का नाम | Threads, an Instagram app |
लांच की तारिक | 6 july 2023 |
लांच करने वाली कंपनी | Meta |
थ्रेड्स ऐप का मालिक | Mark Zuckerberg |
ऐप का साइज | 67MB (july 2023) |
ऐप की रेटिंग | 3.1 (july 2023) |
डाउनलोड किया गया | 5 Cr+ (july 2023) |
डेवलपर कांटेक्ट | [email protected] |
ऐप उपलब्ध है | Google Play Store/App Store |
ऐप कम्पेटिबल डिवाइस | Android 7.0 and up |
Threads App सीधा सीधा Twitter ऐप का एक राइवल ऐप है और देखते है आने वाले समय में Threads ऐप Twitter को पछाड़ पाता है या नहीं हालाकि आपको थ्रेड्स ऐप में भी ट्विटर जैसे कई फीचर मिल जाते है जैसे शब्दों वाक्यों में पोस्ट करना, फोटो, वीडियो या कोई लिंक शेयर करना किसी को मेंशन करना हो या रिपोस्ट करना आसानी से कर पाएंगे।
और Threads सोशल ऐप्स की एक खाश बात या एक प्लस पॉइंट यह है की Threads ऐप डायरेक्ट इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक है जिसके वजह से कोई भी इंस्टाग्राम यूजर आसानी से Threads ऐप को एक क्लिक में एक्सेस कर सकता है और एक यही कारण है की Threads ऐप के इतने कम समय में इतने अधिक डाउनलोड और यूजर्स हो गए है।
Threads App कब लांच हुआ है?
Threads ऐप को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिकाना हक़ वाली कंपनी Meta ने लॉन्च किया है हालांकि इस ऐप की बात चित 2021 से चल रही थी लेकिन अभी तक इसे ऑफिसियल तरीके से लांच नहीं किया गया था लेकिन फ़िलहाल ट्विटर में काफी बदलाव के बाद इस मौके का थोड़ा फायदा उठाते हुए Meta ने Threads को आखिरकार लांच कर ही दिया।
बात करें थ्रेड्स ऐप के लांच डेट की तो इस ऐप को 6 जुलाई 2023 को इंडियन समय 10AM सुबह लांच कर दिया गया था, थ्रेड्स एप्लीकेशन को 100 देशो से भी अधिक देशो में लांच किया गया है जिसमे भारत भी शामिल है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
लेकिन अभी भी इसका वेब वर्शन लांच नहीं किया गया है जिस तरह हम इंस्टाग्राम, फेसबुक या Twitter के प्लेटफार्म को कंप्यूटर, लैपटॉप या ब्राउज़र में चला सकते है लेकिन Threads प्लेटफार्म को ब्राउज़र में नहीं चला सकते शायद फ्यूचर में हमें यह फीचर देखने को मिले।
Threads app par account kaise banaye?
थ्रेड्स ऐप पर अकाउंट या आईडी बनाने के लिए जरुरी है की आपके पास पहले से इंस्टाग्राम में अकाउंट हो क्योंकि यह ऐप इंस्टाग्राम से लिंक है बिना इंस्टाग्राम में आईडी के Threads में अकाउंट नहीं बनाया जा सकता अगर आप Threads ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है और आपके पास इंस्टा अकाउंट नहीं है तो पहले इंस्टाग्राम आईडी बना ले उसके बाद निचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको थ्रेड्स एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा उसके बाद Threads ऐप खोले।
स्टेप 2. Threads ऐप खोलते ही Login in with Instagram का पेज खुलेगा और निचे आपका इंस्टाग्राम का आईडी दिखाई देगा जो आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में पहले से लॉगिन होगा, Threads ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए यहाँ अपने इंस्टाग्राम आईडी यानि यूजर नाम पर क्लिक करें या अगर आप किसी दूसरे इंस्टाग्राम आईडी से थ्रेड अकाउंट बनाना चाहते है तो यहाँ निचे दिए Switch Accounts पर क्लिक करें और दूसरा इंस्टा यूजर नाम चुने या नया इंस्टा अकाउंट लॉगिन भी कर सकते है।

स्टेप 3. इंस्टाग्राम यूजर नाम पर क्लिक करने के बाद Profile का नया पेज खुलेगा यहाँ आपका थ्रेड्स अकाउंट का यूजर नाम बन जायेगा जो की इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नाम ही होगा जिसे आप थ्रेड ऐप से नहीं बदल सकते साथ ही Bio, प्रोफाइल फोटो और Link का भी ऑप्शन आ जायेगा यहाँ आप अपना नया Bio, प्रोफाइल फोटो और Link लगा सकते है अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ही प्रोफाइल फोटो, Bio और Link को Threads अकाउंट पर वही रखना चाहते है तो निचे दिए Import from Instagram पर क्लिक कर सकते है इतना करने के बाद अब ऊपर दिए Arrow के आइकॉन पर क्लिक करें या Countinue करें।
स्टेप 4. Privacy का नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Public Profile या Private Profile के दोनों ऑप्शन में कोई एक चुनना होगा जैसे अगर आप अपने Threads प्रोफाइल को पब्लिक रखना चाहते है तो Public Profile पर क्लिक करें या अपने प्रोफाइल को प्राइवेट रखना चाहते है तो Private Profile पर क्लिक करें और Continue पर क्लिक करें।

नोट – पब्लिक प्रोफाइल के ऑप्शन सलेक्ट करने पर कोई भी थ्रेड्स यूजर आपके प्रोफाइल और पोस्ट को देख सकता है जबकि प्राइवेट प्रोफाइल में सिर्फ वही यूजर आपके प्रोफाइल पोस्ट देख पाएंगे जिनका Follow Request एक्सेप्ट किया होगा।
स्टेप 5. Follow the same account you follow on Instagram का एक नया पेज खुलेगा यहाँ उन सभी के अकाउंट के यूजर नाम सामने आ जायेंगे जिन्हे आपने पहले से इंस्टाग्राम ऐप में फॉलो किया हुआ होगा अगर इन सभी Accounts को Threads App में भी फॉलो करना चाहते है तो Follow All पर क्लिक करें या एक एक करके भी फॉलो कर सकते है अब ऊपर दिए नेक्स्ट के आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब How Threads Works का पेज खुलेगा जिसमे आप पढ़ कर जान सकते है की Threads ऐप कैसे काम करता है और निचे दिए ऑप्शन Join Threads पर क्लिक करें बस इतना करते ही आपके अकाउंट Threads App पर बन चूका है।

यानि अब आप जिन्हे आपने फॉलो कर रखा है उनके सभी थ्रेड्स पोस्ट Threads ऐप के होम फीड में देख सकते है और एक बात यह भी की अगर आपने किसी Non-Threads अकाउंट को फॉलो कर रखा है जिसने अभी तक थ्रेड ज्वाइन नहीं किया और बाद में कभी Threads ज्वाइन करता है तो आटोमेटिक ही उसका Thread अकाउंट के Followers लिस्ट में आप शामिल हो जायेंगे और उनका थ्रेड्स पोस्ट देख सकते है।
इंस्टाग्राम का Threads app download kaise kare?
मेटा ने अपने Threads ऐप को एंड्राइड यूजर के लिए Google Play Store और IOS यूजर के लिए App Store में लांच किया है इस ऐप के लांच होते ही 2 घंटे के अंदर 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड किया और 5 दिनों में 100 मिलियन लोगो ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।
अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो Play Store में सर्च कर सकते है Threads App और IOS यूजर अपने ऐप स्टोर में सर्च करें Threads App, यह ऐप आपको Threads, an Instagram app नाम से देखने को मिल जायेगा और यह Threads Application आप Threads के ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है।
Threads app kaise use kare?
थ्रेड ऐप बिलकुल ही नया ऐप है जिसके कारण ज्यादातर लोग जानकारी के आभाव में नहीं जानते की Threads app kaise use kare? या Threads app par post kaise karen? अगर आपके साथ भी यह दिक्कत है तो निचे के स्टेप्स पढ़े।
- थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको Thread ऐप में इंस्टाग्राम आईडी द्वारा लॉगिन करना होगा अगर पहले से Threads ऐप में लॉगिन है तो थ्रेड ऐप खोलते ही सभी फीचर्स देखने को मिल जाते है।
- जैसे सबसे पहले Home Feed का आइकॉन मिलता है इस पर क्लिक करके आपने जिसे भी थ्रेड्स पर फॉलो किया है उनके सभी थ्रेड पोस्ट, फोटो वीडियो देख सकते है।
- Home Feed के बगल में ही Search का आइकॉन मिलता है इस पर क्लिक करके किसी भी Threads यूजर को उसके यूजर नाम से ढूंढ सकते है।
- और तीसरा ऑप्शन Edit का आइकॉन मिल जाता है इस पर क्लिक करके अपने फीलिंग्स, विचार शब्दों में या फोटो, वीडियो, लिंक द्वारा दूसरे के साथ साझा कर सकते है।
- बगल में आपको हार्ट शेप का आइकॉन मिलता है इस पर क्लिक करके आपके Threads अकाउंट में आये हुए सभी नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे जैसे कोई आपके पोस्ट को लाइक करता है Repost करता है फॉलो करता है तो यही से नोटिफिकेशन देख पाएंगे।
- और सबसे लास्ट में आपको Profile का आइकॉन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपने सभी Thread पोस्ट देख पाएंगे उन्हें डिलीट कर सकते है अपना Link, Bio, प्रोफाइल फोटो बदल सकते है लाइक छुपा सकते है और Threads Account की सभी सेटिंग भी आपको यहाँ देखने को मिलेगा।

Threads app par post kaise karen?
थ्रेड ऐप पर कोई भी थ्रेड पोस्ट करने के लिए आपको पहले Threads ऐप को खोलना होगा यहाँ निचे Edit का आइकॉन देखने को मिलेगा इस आइकॉन पर क्लिक करके ही कोई भी थ्रेड पोस्ट कर पाएंगे।
- एडिट के आइकॉन पर क्लिक करें New Thread का पेज खुलेगा यहाँ आप अपने मन के कुछ भी विचार टेक्स्ट फॉर्म में लिख सकते है या कोई भी वेबसाइट के लिंक को भी पेस्ट कर सकते है।
- इतना ही नहीं निचे आपको अटैचमेंट का आइकॉन भी मिलता है जिस पर क्लिक करके अपने मोबाइल गैलरी के फोटो, वीडियो को सलेक्ट करके थ्रेड्स ऐप में अपलोड कर पाएंगे अब इस फोटो, वीडियो, लिंक या टेक्स्ट बेस्ड Conversation को पोस्ट कर सकते है।
- इतना करते ही आपका Thread पोस्ट हो जायेगा जिसे आपके फॉलोवर्स देख सकते है लाइक कर सकते है रिपोस्ट कर पाएंगे और रिप्लाई भी कर सकते है।

Threads अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है?
बहुत से ऐसे यूजर्स है जो थ्रेड ऐप से बोर हो चुके है या कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो सिर्फ यह देखने के लिए Threads पर आये थे की Threads ऐप कैसा है या Threads App में क्या क्या फीचर है लेकिन अब वे अपने Threads अकाउंट को डिलीट करना चाहते है लेकिन हमें Threads App पर अकाउंट डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है।
हम आपको बता दे अगर आपने एक बार थ्रेड ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया तो फिर दुबारा इंस्टाग्राम थ्रेड अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट नहीं कर सकते हालांकि हमें Threads Account को डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन मिल जाता है यानि की फ़िलहाल के लिए सिर्फ आप अपने Threads Account को डीएक्टिवेट कर सकते है।
अभी के लिए हमेशा के लिए थ्रेड अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हमेशा के लिए डिलीट करना होगा लेकिन आने वाले समय में हमें अलग से सिर्फ Threads Account डिलीट करने का भी ऑप्शन मिल जायेगा ऐसा इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri का कहना है।
इंस्टाग्राम Threads App के फीचर्स
- थ्रेड एप्लीकेशन डायरेक्ट इंस्टाग्राम ऐप से लिंक है जिसके वजह से इंस्टाग्राम चलाते हुए थ्रेड प्रोफाइल खोलना या Threads चलाते हुए इंस्टाग्राम खोलना काफी आसान हो जाता है साथ ही आप इंस्टाग्राम पर जिन लोगो को फॉलो करते है उन्हें एक ही क्लिक में Threads पर भी फॉलो कर पाएंगे।
- फ़िलहाल इंस्टाग्राम के Threads प्लेटफार्म में कोई भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलता है।
- अगर आप किसी प्रॉब्लम में फेस जाते है तो थ्रेड ऐप पर अपने सवाल भी पोस्ट कर सकते है लोगो द्वारा आपके सवाल के सुझाव या जवाब मिलने लगेंगे साथ ही आप किसी कंपनी को भी मेंशन करके पोस्ट कर सकते है क्योंकि इस प्लेटफार्म को बड़ी बड़ी कंपनी भी ज्वाइन कर रही है।
- थ्रेड्स ऐप में आप अपने विचार, फीलिंग्स शब्दों में और लिंक, फोटो, वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे किसी भी अन्य के थ्रेड पोस्ट को लाइक, रिपोस्ट, और रिप्लाई दे सकते है और कभी भी Thread अकाउंट का स्टेटस बदल सकते है जैसे पब्लिक प्रोफाइल या प्राइवेट प्रोफाइल में।
- Threads ऐप में आप 5 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकते है जबकि ट्विटर में सिर्फ 2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो ट्वीट कर सकते है।
- साथ ही थ्रेड में हमें टेक्स्ट बेस्ड 500 Characters लिखने का मौका मिलता है जबकि ट्विटर में एक ट्वीट में सिर्फ 280 Characters लिख सकते है।
- Threads ऐप में किये गए पोस्ट को कभी भी डिलीट कर सकते है साथ ही उन पोस्ट में आये लाइक्स को भी छुपा पाएंगे।
इन्हे भी पढ़े
- एयरटेल सिम कितने दिन में बंद होता है?
- व्हाट्सएप मैसेज एडिट कैसे करें?
- सिम पोर्ट कितने दिनों में होता है?
- बिना OTP के इंस्टाग्राम कैसे खोले?
- इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर पर पैसे मिलते है?
- अब गूगल बताएगा आपके इंस्टाग्राम ला पासवर्ड?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – इंस्टाग्राम पर चैट थ्रेड क्या है?
उत्तर – इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स एक नया सोशल ऐप है जिस पर टेक्स्ट बेस्ड विचार साझा कर सकते है।
प्रश्न – इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप का मालिक कौन है?
उत्तर – इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप के मालिक भी मार्क ज़ुकरबर्ग है जो की पहले से ही व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के मालिक है।
प्रश्न – थ्रेड ऐप कब लांच हुआ?
उत्तर – थ्रेड ऐप 6 जुलाई 2023 को इंडियन टाइम 10AM बजे लॉन्च हुआ।
प्रश्न – इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर – इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न – बिना इंटाग्राम के थ्रेड अकाउंट कैसे बनाये?
उत्तर – थ्रेड ऐप इंस्टाग्राम ऐप के साथ लिंक है और बिना इंस्टा आईडी के फ़िलहाल थ्रेड्स अकाउंट नहीं बनाया जा सकता।
प्रश्न – थ्रेड्स अकाउंट कैसे डिलीट करें?
उत्तर – थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने के लिए फ़िलहाल आपको इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करता होगा।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हु मेरा यह लेख पढ़ कर अब आप सभी जान गए होंगे Threads App क्या है Threads account kaise banaye? अगर आपको अभी भी Threads app par account बनाने में कोई दिक्कत आता है या थ्रेड्स अकाउंट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालो का जवाब दिया जायेगा।
अगर आपके लिए मेरा यह लेख Threads app par account kaise banaye? हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ भी साझा करें इसी तरह की जानकारी, मोबाइल ट्रिक्स, ऐप रिव्यु, ऐप ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग infotechindi.com को फॉलो करे।
और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें टेलीग्राम, फेसबुक ओर इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते है हमारा लेख अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।